हौसला फिर जगमगाया देर तक
जलती रातों को बुझाया देर तक
थक के तारे उस फ़लक के सो गए
जुगनू इक था टिमटिमाया देर तक
साँसों की वो डोर को थामे रहा
मौत ने मुझ को बुलाया देर तक
बज़्म में था सामने पर था नहीं
झगड़े का रिश्ता निभाया देर तक
महफ़िलों में सब तमाशे हो गये
नाम बस उसका छुपाया देर तक
मापनी: 2122 2122 212
ALSO READ : ज़िन्दगी ख़त्म से शुरू होती